लखनऊ : इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज बारिश की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी कर दिया था। वहीं लोगों को घर से बाहर न जाने की अपील की गई थी। बारिश इतनी तेज हुई कि लखनऊ में विधानसभा में पानी […]
लखनऊ : इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में तेज बारिश की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी कर दिया था। वहीं लोगों को घर से बाहर न जाने की अपील की गई थी। बारिश इतनी तेज हुई कि लखनऊ में विधानसभा में पानी घुस गया। हालांकि सदन से बारिश का पानी बाहर करने के लिए वहां मौजूद मजदूरों को बाल्टी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जब सदन में पानी घुसा तो उस वक्त वहां सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। उन्हें सदन से बाहर निकलने के लिए दूसरे गेट का इस्तेमाल करना पड़ा।
बता दें कि पूरे विधानसभा के अंदर बारिश का पानी घुसा हुआ है। सदन के ग्राउंड फ्लोर के सभी कमरे जलमग्न हो गए है। ऐसे में कई सामान भी बारिश के पानी की वजह से गीले हो गए। सदन के जलमग्न होने पर यहां काम करने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। वहां काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि सदन की छतों से भी बारिश का पानी टपकता है।
बारिश इतनी तेज हुई कि विधानसभा के सचिवालय में पानी घुस गया. पानी की वजह से दीवार और गेट पर सिपाही चढ़े हुए नजर आए. वहीं, लखनऊ के हजरतगंज के कई इलाकों में बाढ़ जैसी समस्या भी देखने को मिली. नगर निगम समेत कई कार्यालयों में भी पानी घुस गया. सड़क पर पानी भरने की समस्या की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा में पानी घुसने पर शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी किया। सपा नेता यादव ने लिखा “बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है.”