Friday, November 22, 2024

Hathras Stampede: गिरफ्तार हुआ हाथरस कांड का मुख्य आरोपी, 121 लोगों की मौत के बाद से था फरार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को हड़कंप मच गया, जो पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह हादसा भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम के दौरान हुआ, सत्संग में मची भगदड़ के मामले में अब मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर यूपी पुलिस की हिरासत में है। मधुकर ने दिल्ली में खुद को सरेंडर किया है। वहीं उनके वकील ने शुक्रवार की रात यह दावा पेश किया कि इस हादसे में 121 लोगों की जान चली गई थी। बता दें कि जिस बाबा के सत्संग में भगदड़ मची थी, वहां के मुख्य सेवादार मधुकर है। जो अब इस घटना के संबंध में मुख्य आरोपी के तौर पर पुलिस के हिरासत में है।

वकील ने दावा करते हुए बताया

वहीं एक वीडियो जारी करते हुए मधुकर के वकील ए पी सिंह ने दावा किया है कि मधुकर ने दिल्ली में खुद को सरेंडर कर दिया है। वकील सिंह ने कहा, ‘‘आज हमने देवप्रकाश मधुकर का आत्मसमर्पण करा दिया है, क्योंकि उनका यहां इलाज चल रहा था, इसलिए दिल्ली में पुलिस, एसआईटी और एसटीएफ को बुलाया गया।’’ वकील ने आगे कहा, ‘‘हमने वादा किया था कि हम अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे, क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है। हमारा अपराध क्या है? वह एक इंजीनियर और हृदय रोगी हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति अब स्थिर है और इसलिए हमने जांच में शामिल होने के लिए आज आत्मसमर्पण कर दिया।’’

मामले में लगातार हो रही गिफ्तारी

हाल में, हाई कोर्ट के वकील ने दावा किया था कि वह ​​भोले बाबा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनके सत्संग में भगदड़ मची थी। यूपी पुलिस ने मधुकर की गिरफ्तारी के लिए मदद करने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। इस मामले में गुरुवार तक 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया था ।

Latest news
Related news