Thursday, September 19, 2024

Hathras Stampede: CM योगी पहुंचे अस्पताल, घायलों से की मुलाकात, मनोज झा ने पीएम के भाषण पर कही ये बात

लखनऊ : मंगलवार शाम को हाथरस में बड़ा हादसा हुआ, जिसके बाद देश भर में हड़कंप मचा हुआ है। भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने के कारण मरने वालों की संख्या 121 पहुंच गई है। इस बीच घटना का जायजा लेने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को हाथरस पहुंचे हैं। सीएम योगी ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

हादसे को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा

हाथरस घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “घटना दु:खद है। पीएम मोदी ने कल अपने भाषण के दौरान बीच में ही शोक व्यक्त किया और जो भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार से संभव होगा वो मदद दी जाएगी। किन कारणों से ये घटना घटी है उसकी जांच की बात की गई है और जो इस घटना में शामिल होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। सबको मुआवजा दिया जाएगा इसकी भी बात हुई है।”

जयंत चौधरी ने कहा प्रशासन लगातार मॉनिटर कर रहा

हाथरस हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री और RLD सांसद जयंत चौधरी ने कहा, “यह दुखद घटना है। एक बड़ा आयोजन हुआ और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री से बात हुई है, प्रशासन लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. मैं सभी से सहयोग की अपील करता हूं. सभी परिवारों के साथ हमारी संवेदना है और हम उनके साथ हैं।”

मनोज झा ने कहा हादसे की सूचना पर पीएम को अपना भाषण रोकना चाहिए

हाथरस हादसे पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “क्या यह देश हादसों का देश बनकर नहीं रह गया है? एक दिन श्रद्धांजलि, दो लाख रुपए का मुआवज़ा फिर सामान्य जीवन। हमेशा की तरह व्यापार वाली जो सोच है, सरकारों को सरकार बनाने की चिंता है, सरोकार बनाने की चिंता नहीं है। कौन मरे हैं, साधारण लोग, कोई फर्क नहीं पड़ता. यही हमारी सोच और मानसिकता हो गई है। कल हादसा हुआ तो क्या प्रधानमंत्री को अपना भाषण नहीं रोकना चाहिए था? लगातार बोलते रहें, इसलिए मैं कहता हूं यह हादसों का देश है और किसी को कोई चिंता नहीं, कोई SOP नहीं…उन्हें बताइए कि सरकार का काम डुगडुगी बजाना नहीं होता है, सरकार का काम होता है लोगों को महफूज़ रखना…”

Latest news
Related news