लखनऊ : बीते दिन हाथरस में हुए हादसे ने देश भर में कोहराम मचा रखा है। भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने के कारण मरने वालों की संख्या 121 पहुंच गई है। इस बीच घटना का जायजा लेने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को हाथरस पहुंच चुके हैं। वो थोड़ी ही देर में घटनास्थल का जायजा लेंगे। वहीं अलीगढ़ के मोर्चरी में कुल 38 डेड बॉडी में से 37 डेड बॉडी की पहचान हो चुकी है. 37 शवों को उनके परिजनों को दिया जा चुका है. अभी तक एक की पहचान नहीं हो पाई है.
हादसे के बाद बाबा बागेश्वर की अपील
बता दें कि हाथरस हादसे को देखते हुए बाबा बागेश्वर ने लोगों से अपील की है. बागेश्वर धाम पर लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से बाबा बागेश्वर ने अपील करते हुए कहा है कि बढ़ती भीड़ के कारण हमारा जन्मदिन आप अपने घर पर बैठकर मनाएं, यहां पर व्यवस्थाएं डिस्टर्ब हो रही है.
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
बता दें कि पुलिस की तरफ से जारी हुई लिस्ट के मुताबिक, मरने वालों में सबसे अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं हादसे वाले दिन मंगलवार शाम को डीजीपी प्रशांत कुमार भी घटना स्थल पहुंच कर हादसे का जायजा लिया। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। जो भी आरोपी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा
हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, ” यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं ..”