लखनऊ। हाथरस में एक सत्संग कार्यक्रम के समाप्ती के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें अभी तक 121 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कथावाचक के मंच से उतरने के बाद लोग कथावाचक के पैर छूने के लिए महिला दल आगे गई। इसी दौरान हादसा हो गया। सेवादार भी वहां मौके पर मौजूद थे। ऐसे मामले में सेवादार प्रशासन को भीतर नहीं आने देना चाहता था। जब स्थिति उनके हाथ से बाहर निकल चुकी थी। हादसा होने के बाद प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी गई।
न्यायिक जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा
सीएम योगी ने ऐलान किया है कि इस पूरी घटना की न्यायिक जांच होगी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में कमेटी का गठन किया जाएगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि हाथरस, बंदायू, एटा, ललितपुर, फिरोजाबाद, संभल, आगरा और पीलीभीत के निवासी मारे गए हैं। इस पूरी घटना के तह तक जाने के लिए हमने व्यवस्था बनाई है। पहले राहत और बचाव का कार्य किया गया। सीएम का कहना है कि कुल 121 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले 121 लोगों में 6 लोग अन्य राज्यों जैसे एमपी, हरियाणा और राजस्थान के स्थानीय निवासी थे। वहीं हाथरस के जिला अस्पताल में मैने आज 31 घायलों से मुलाकात की ।
ज्यादातर लोगों की जान खतरे में
सीएम ने कहा कि जो लोग अस्पताल में भर्ती है उसमे से ज्यादातर लोगों की जान खतरे में है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के हादसे पर कहा, “…इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे उनकी कथा संपन्न होने के बाद, उनके मंच से उतरने के पर, उन्हें छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे बढ़ा तभी उनके पीछे एक भीड़ गई। इसी दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए। सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे जिसके कारण यह हादसा हुआ… इस पूरी घटनाक्रम के लिए ADG आगरा की अध्यक्षता में एक SIT गठित की गई है जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। कई पहलू हैं जिनपर जांच होना आवश्यक है…”
डिंपल यादव ने भी जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस भगदड़ पर कहा, “कुछ लोगों की प्रवृति होती है कि इस प्रकार की दुखद घटनाओं पर वे राजनीति ढूंढते हैं। ऐसे लोगों की फितरत है, चोरी भी और सीना जोरी भी। यह हर व्यक्ति जानता है कि उन सज्जन की फोटो किसके साथ है और उनके राजनीतिक संबंध किनके साथ जुड़े हुए हैं। आपने देखा होगा कि पिछले दिनों रैलियों के दौरान इस प्रकार की भगदड़ कहां मचती थी और कौन इसके पीछे था…”समाजवादी पार्टी सासंद डिंपल यादव का कहना है कि अत्यंत दुखद! हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में सत्संग के दौरान भगदड़ में हुई जनहानि ह्दयविदारक। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शोकाकुल परिजनों को उचित मुआवजा दे सरकार।