लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के मामले में आज गुरुवार को नारायण साकार उर्फ़ भोले बाबा को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक आयोग के सामने पेश करने के लिए लखनऊ के जनपथ मार्केट लाया गया है। भोले बाबा के पेशी को लेकर पूरे हजरतगंज क्षेत्र में पुलिस की […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के मामले में आज गुरुवार को नारायण साकार उर्फ़ भोले बाबा को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक आयोग के सामने पेश करने के लिए लखनऊ के जनपथ मार्केट लाया गया है। भोले बाबा के पेशी को लेकर पूरे हजरतगंज क्षेत्र में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
बता दें कि हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी. जांच के दौरान आयोजकों पर कई गंभीर सवाल उठाए गए. हाल ही में पुलिस ने इस मामले में कुल 3200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. इनमें से 10 आरोपियों को पहले ही कोर्ट में पेश किया जा चुका है.