Friday, September 20, 2024

Hathras Accident: हाथरस में पीड़ितों के परिवारजन से मिलने उनके घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारजन से मिलने उनके घर पहुंचे। राहुल गांधी ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली से सड़क मार्ग से वह लगभग 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। यहां वह हाथरस में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों से मिले।

विभव नगर के ग्रीन पार्क हाथरस के पीडि़तो के परिवारजन से मिलेंगे

इसके बाद वह हाथरस में नवीपरुर खुर्द, विभव नगर में स्थित ग्रीन पार्क जाएंगे। जहां वह आशा देवी, ओमवती और मु्न्ना देवी के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। वहीं वह पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे। हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। अब तक इस घटना में सत्संग आयोजन समिति से संबंधित 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस घटना के मुख्य आयोजक मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। गिरफ्तार लोगों में मंजू यादव, उपेंद्र और मुकेश कुमार शामिल हैं।

इस मामले में बाबा से की जा सकती है पूछताछ

इस घटना पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर का कहना है कि जोन के लेवल पर एसओजी की टीमों ने आरोपियों को चिह्नित व गिरफ्तार करने मे लगी हुई है। साथ ही मौके से प्राप्त हुए साक्ष्यों को विवेचना का हिस्सा बनाया जा रहा है। गिरफ्तार हुए लोगों ने बताया कि बाबा के चरण की धूल लेने से सारे कष्ट दूर हो जाते है। गिरफ्तार लोगों ने यह भी बताया कि वह सेवादार के रूप में कार्य करते हैं। सत्संग समिति के अध्यक्ष व सदस्य है। विवेचना में अगर बाबा का नाम सामने आता है तो उस बिंदु पर कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ने पर बाबा से पूछताछ की भी जा सकती है।

Latest news
Related news