Friday, September 27, 2024

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे पर हिंदू पक्ष का बड़ा दावा, ‘तहखाने से मिले मूर्तियों के अवशेष’

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का आज दूसरा दिन है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम आज सुबह करीब आठ बजे ज्ञानवापी पहुंची और सर्वे का काम शुरू किया। दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष के लोग भी मौजूद हैं। आज एएसआई की 61 सदस्यीय टीम के 53 सदस्य परिसर में मौजूद हैं। इसी बीच हिंदू पक्ष की तरफ से बड़ा दावा किया गया है। उनका कहना है कि ज्ञानवापी के तहखाने से मूर्तियों के अवशेष मिले है।

तहखाना से मिला मूर्तियों के अवशेष

अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि नंदी के सामने जो व्यास जी का तहखाना है वहां से मूर्तियों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। हिंदू पक्ष की पैरोकार सीता साहू ने बताया कि ‘एक मूर्ति मिली है। घास साफ़ करके मूर्ति निकाली गयी है। बता दें कि ASI की टीम आज सीढ़ी लेकर ज्ञानवापी गयी है। वहीं कमिश्नरेट ख़ास सतर्कता बरत रही है।

कमांडो के हवाले किया गया गेट नंबर चार

ज्ञानवापी, काशी विश्वनाथ, बुलानाला, मैदागिन, गोदौलिया चौराहा समेत शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस एक्टिव मोड में है। ज्ञानवापी सर्वे के हर मूवमेंट पर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और डीएम एस. राजलिंगम की पैनी नजर है। काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 की जिम्मेदारी ट्रू पैरा कमांडो को दी गयी है। मंदिर परिसर के एक किमी के दायरे में कमांडो गस्त कर रहे हैं। केवल पैदल यात्रियों को मंदिर की तरफ जाने दिया जा रहा है।

Latest news
Related news