लखनऊ। ज्ञानवापी केस में बुधवार को वाराणसी जिला कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। हिंदुओं को व्यासजी के तहखाने में पूजा करने का अधिकार मिल गया है। बता दें कि पिछले 31 सालों यानी कि 1993 से तहखाने में पूजा-पाठ बंद था। हालांकि अब वाराणसी कोर्ट ने डीएम को आदेश दिया है कि 7 दिन के अंदर पुजारी नियुक्त करने को कहा है। अगले हफ्ते से तहखाने में पूजा-पाठ शुरू हो जायेगा। कोर्ट के फैसले से हिंदू पक्ष में ख़ुशी का माहौल है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दोनों पक्ष की तरफ से मंगलवार को बहस पूरी कर हिंदुओं को पूजा करने की अनुमति दे दी।