Friday, September 20, 2024

ज्ञानवापी मामला: ASI को सर्वे के लिए चार सप्ताह का और समय दिया गया, साथ में मिली ये हिदायत

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में चल रहे ASI सर्वे की अवधि बढ़ाने मामले पर आज कोर्ट ने चार हफ़्तों का और समय दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि इसके बाद अवधि नहीं बढ़ाई जायेगी। इसके अलावा ज्ञानवापी के अन्य सभी मामलों की सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी। वहीं व्यास जी के तह खाने के संबंध में दाखिल ट्रांसफर आवेदन थोड़ी देर में फैसला सुनाया जायेगा।

अब नहीं मिलेगी मोहलत

मालूम हो कि एएसआई की तरफ से भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में अर्जी दाख़िल की थी। जिसमें उन्होंने सर्वे के लिए छह अक्टूबर के बाद 4 हफ्ते का समय मांगा था। जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि बीते 21 जुलाई को कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट को 4 अगस्त तक पेश करने को कहा था।

Latest news
Related news