Thursday, November 21, 2024

Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा के मॉल में हादसे पर आया बड़ा अपडेट, CP लक्ष्मी सिंह ने दिया मॉल बंद करने का आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आई है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रेनो वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में एक ग्रिल गिरने से 2 लोगों की जान चली गई। इस दौरान पूरे मॉल में हलचल की स्थिति बन गई। मौके पर पुलिस की टिम पहुंचकर घटने का जायजा लिया। इसके साथ दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानें पूरा मामला

यह हादसा ब्लू सफायर मॉल में हुई है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में शिकार हुए शकील और हरेंद्र एस्केलेटर की तरफ जा रहे थे, तभी ऊपर से ग्रिल टूटकर गिरी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही जान चली गई। अचानक ग्रिल टूटने से यह हादसा हुआ. गनीमत यह रही कि हादसे के समय ग्राउंड फ्लोर पर अधिक लोग नहीं थे, नहीं तो यह और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक निजी हॉस्पिटल से थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ब्लू सफायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की जान चली गई, जिसमें हरेंद्र भाटी पुत्र राजेंद्र भाटी निवासी गौशाला फाटक के पास विजय नगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष व शकील पुत्र छोटे खान निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष के शव का पुलिस द्वारा पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मामले में होगी कार्रवाई

बता दें कि गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल मे लोहे की ग्रिल गिरने के मामले में अब कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में CP लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा कारणों से मॉल बंद रखने के लिए आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान मॉल की लिफ्ट, फायर सिस्टम और गतिविधियों को चेक किया जाएगा। इस हादसे के संबंध ,में पुलिस गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं मॉल के मालिक प्रदीप अग्रवाल और शीतल अग्रवाल व मॉल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है।

हादसे का कारण

बताया जा रहा है कि मॉल प्रबंधन और मॉल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। अब CP लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लेते हुए मॉल को बंद करने के लिए आदेश दिया है।

Latest news
Related news