Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी के हर परिवार के लिए फैमिली आईडी लॉन्च करेगी सरकार: सीएम योगी

यूपी के हर परिवार के लिए फैमिली आईडी लॉन्च करेगी सरकार: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज यानी शनिवार को 9वां दिन है। सदन में बजट पर चर्चा और भारत रत्न से सम्मानित हस्तियों को याद किया गया। भाषण देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता को ध्यान […]

Advertisement
  • February 10, 2024 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज यानी शनिवार को 9वां दिन है। सदन में बजट पर चर्चा और भारत रत्न से सम्मानित हस्तियों को याद किया गया। भाषण देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता को ध्यान में रखते हुए, उनके जीवनस्तर को उठाने के लिए इस बजट के आकार को तैयार किया गया है। साथ ही सीएम ने कहा कि यूपी के हर परिवार के लिए सरकार फैमिली आईडी लॉन्च करेगी।

फैमिली आईडी लॉन्च करेगी सरकार

सदन में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर परिवार के लिए एक फैमिली आईडी लॉन्च करेगी। इससे किन- किन योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है और कौन सा परिवार इससे वंचित रहा गया है आसानी से पता चलेगा। जो लोग योजनाओं से वंचित होंगे उन तक सरकार उसका लाभ पहुंचाने का काम करेगी। डबल इंजन की सरकार ने पिछले 6 सालों में 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है।

सपा वाले धोखा ही देंगे

विधानसभा में सीएम योगी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन और पी वी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अब उनके साथ जाने के लिए कोई तैयार नहीं है क्योंकि सबको पता है कि वो धोखा ही देंगे। दरअसल सीएम योगी रालोद के NDA में शामिल होने की तरफ इशारा कर रहे थे।


Advertisement