लखनऊ: इन दिनों यूपी में रूह कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। प्रदेशभर में ठंड के साथ बारिश का भी दौर है। ऐसे में सहारनपुर में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। आज शनिवार को कक्षा एक से 8वीं तक सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. अधिक ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जारी आदेश में क्या कहा गया
जिला अधिकारी मनीष बंसल ने आज शुक्रवार को आदेश जारी कर आज प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। जिला अधिकारी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अधिक ठंड व बारिश को लेकर यह फैसला लिया गया है। इस दौरान जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने के लिए कहा गया है।
इन जिलों में भी स्कूल बंद
डीएम ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षाएं अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर यथावत संचालित की जाएंगी। इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. डीएम के आदेश पर सहारनपुर के साथ-साथ मुजफ्फरनगर में भी कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. मेरठ में भी बारिश के कारण आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है, वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी बारिश के कारण 28, 29 और 30 दिसंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है.
यूपी का मौसम
बता दें कि आज भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को पूरे दिन बारिश हुई थी, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड और बढ़ गई है. वहीं नोएडा में भारी बारिश के साथ ओले गिरे हैं, नोएडा की सड़कें सफेद चादर में तब्दील हो गई हैं. नोएडा सेक्टर 88 की सड़कों पर तीन इंच बर्फ की चादर देखी गई. आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी है.