लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों हरियाणा में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इस बीच सीएम योगी रविवार को सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. सीएम योगी ने मंच से राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि “कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों हरियाणा में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. इस बीच सीएम योगी रविवार को सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. सीएम योगी ने मंच से राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि “कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 इसलिए नहीं हटाया क्योंकि उसे मुस्लिम वोट चाहिए थे. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो देश को जाति, धर्म और संप्रदाय के आधार पर बांटती है.”
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश आएंगे तो हरियाणा को कोसेंगे, जब केरल जाएंगे तो उत्तर प्रदेश को कोसेंगे और जब अपनी नानी के घर इटली जाएंगे तो भारत को कोसेंगे. जब देश पर संकट आता है तो उन्हें नानी याद आती है. भारत के 140 करोड़ लोगों को याद नहीं किया जाता.
सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी जेल और बेल में फंस गई है, उनके लिए कोई जगह नहीं है. वादे तोड़ना उनकी पहचान बन गई है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार के काम की सराहना करते हुए कहा कि हमने जो कहा वो किया. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के काम की सराहना की.
भारतीय जनता पार्टी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह कांग्रेस का डीएनए है, जिसने आतंकवाद और नक्सलवाद को जन्म दिया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे पूरी तरह खत्म कर रही है. जनता को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि हरियाणा विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. पहले यहां भाई-भतीजावाद था. कांग्रेस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और उगाही थी। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सब कुछ खत्म हो गया है।