लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मदतान 25 मई को होना है। वहीं गाजीपुर लोकसभा सीट (Ghazipur Lok Sabha election) पर सातवें यानी अंतिम चरण में वोटिंग होनी है। ऐसे में गाजीपुर के लोगों को वोटिंग करने के प्रति प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास पहल की जा रही है। यही […]
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मदतान 25 मई को होना है। वहीं गाजीपुर लोकसभा सीट (Ghazipur Lok Sabha election) पर सातवें यानी अंतिम चरण में वोटिंग होनी है। ऐसे में गाजीपुर के लोगों को वोटिंग करने के प्रति प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास पहल की जा रही है। यही नहीं इसके लिए वोट डालने वाले वोटर्स को सिनेमा हॉल और शॉपिंग पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा। दरअसल, ये अनोखी पहल गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने की है।
बता दें कि गाजीपुर (Ghazipur Lok Sabha election) की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने वोटिंग को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए खास पहल की है। जिसके अनुूसार, गाजीपुर में मतदाताओं को एक से चार जून तक कई चीजों में डिस्काउंट मिलेगा। आर्यका अखौरी के अनुसार, मतदान दिवस के अवसर पर मतदान करें और स्थानीय एन वाई सुहासिनी मल्टी प्लेक्स, गाजीपुर एवं ए वी स्टार सिनेमा, वी-मार्ट में 25 फीसदी तक की छूट प्राप्त करें। छूट पाने के लिए मतदाताओं को अपनी उंगली पर लगी स्याही या वोटिंग मार्क दिखाना होगा। इसके बाद लोग छूट का लाभ ले सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद युवाओं में खासा उत्साह है।
गौरतलब है कि गाजीपुर लोकसभा सीट पर सातवें यानी अंतिम चरण में चुनाव होना है। इसके लिए 1 जून को मतदान कराया जाएगा। वहीं इस बार अफजाल अंसारी सपा से चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी की तरफ से मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय उम्मीदवार हैं। इसके अलावा बसपा ने उमेश सिंह को टिकट दिया है।