Friday, September 20, 2024

गाजीपुर: हाईटेंशन तार गिरने से बस में लगी आग, कई लोगों के मरने की आशंका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हाईटेंशन तार गिरने से यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस शादी समारोह में जा रही थी। घटना मरदह थाना क्षेत्र के बरही की है। जानकारी के मुताबिक बस मऊ से आ रही थी। बस में सवार कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।

बस में 50 से 55 लोग सवार

हादसे में हताहत हुए लोग मऊ जिले के रहने वाले बताये गए हैं। ये लोग मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के खिरिया गांव से शादी में शामिल होने के लिए गाजीपुर आ रहे थे। मरदह थाना क्षेत्र में महाहर धाम के पास बिजली का हाईटेंशन तार बस पर गिर गया। कहा जा रहा है कि बस में दुल्हन पक्ष के 50 से 55 लोग सवार थे। ये लोग मंदिर में शादी करवाने जा रहे थे।

मंदिर में होनी थी शादी

जानकारी के मुताबिक मऊ के खिरिया गांव के रहने वाले नंदू पासवान अपनी बेटी की शादी करवाने गाजीपुर के महाहर धाम जा रहे थे। उनकी बेटी की शादी मंदिर में होने वाली थी। दूल्हे पक्ष के लोग मंदिर पहुंच गए थे लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों के पहुंचने से पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची हुई है। स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं। अब तक कितने यात्रियों की मौत हुई है, इसका सही आंकड़ा सामने नहीं आया है।

Latest news
Related news