लखनऊ। वाराणसी में जी-20 की बैठक होने वाली है जो 11 जून से 13 जून तक चलेगी। जानकारी के अनुसार जी-20 सम्मलेन का औपचारिक शुभारम्भ रविवार को रात्रि भोज से होगा। जिसकी अगुवाई नदेसर के ताज होटल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री एस जयशंकर के नेतृत्व में किया जाएगा।
11 जून से जी-20 की बैठक
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के वाराणसी में 11 जून यानी आज से 13 जून तक जी-20 की बैठक होगी। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर इस उच्चीस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक को ध्यान में रखते हुए शहर के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा जबकि एम्बुलेंस और शव वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। जानकारी के अनुसार 11 से 13 जून तक लागू यातायात प्रतिबंध का पालन करने के लिए अफसर नागरिकों से अपील कर रहे हैं. नदेसर के ताज होटल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर समेत जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के साथ केंद्र, प्रदेश मंत्री और सचिव स्तर के अफसर मौजूद रहेंगे।
एडीसीपी ने दी जानकारी
एडीसीपी यातायात के अनुसार जिस रूट से सभी मेहमान गुजरेंगे उस रूट पर ही प्रतिबन्ध लागू होगा। पहले दिन 11 जून को मिंट हाउस से पुलिस लाइन चौक, चौकाघाट चौक, मिंट हाउस और ताज होटल तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. शाम को नमो घाट, नमो घाट चौक, भदोही चुंगी चौक, कज्जकपुरा चौक, जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग चौक, गोल गड्डा चौक, लकड़मंडी, चौकाघाट चौक, पुलिस लाइन चौक और ताज होटल तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. दूसरे दिन 12 जून को ताज होटल से अम्बेकर चौक, जेपी मेहता चौक, भोजूबीर चौक, गिलट बाजार पुलिस चौकी चौक, तरना ओवरब्रिज, हरहुआ चौक और सिंधोरा अंडरपास से टीएफसी तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. सिंधौरा अंडरपास, हरहुआ चौक, शगुनहा चौक व बाबतपुर एयरपोर्ट से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. अंतिम दिन 13 जून को ताज होटल से अंबेडकर चौक, गोलघर कचहरी चौक, पुलिस लाइन चौक, पांडेयपुर फ्लाईओवर, पहाड़िया मंडी, एआरटीओ चौक, हवेलिया चौक और सारनाथ चौक तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.