Sunday, November 10, 2024

G-20: वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, 20 देशों के मंत्री देखेंगे यूपी का विकास मॉडल

लखनऊ। विदेश मंत्री एस जयशंकर 4 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है। इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर G-20 सम्मिट के बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वाराणसी में 11, 12 और 13 जून को G-20 की बैठक होनी है। जहां एस जयशंकर विदेशी मेहमानों का अगवानी करेंगे। इस बैठक में 20 देशों के विकास मंत्री शामिल होंगे। जबकि 28 देशों के विदेश मंत्रालय से जुड़े डेलीगेट्स भी जुड़ेंगे।

12 और 13 जून को होगा मुख्य कार्यक्रम

शनिवार यानी आज से 160 डेलीगेट्स वाराणसी पहुंचने लगेंगे। इस दौरान उन्हें क्रूज से गंगा आरती दिखाई जाएगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर विदेशी मेहमानों का वाराणसी की प्राचीन गुलाबी मीनाकारी के बने राष्ट्रीय पक्षी मोर से स्वागत करेंगे। सभी देशों के विकास मंत्री पने-अपने देशों के विकास का मॉडल दिखाएंगे। बता दें कि मुख्य कार्यक्रम 12 और 13 जून को वाराणसी के दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में होगा।

जगमग हुई काशी

वहीं विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए काशी सजावटों से जगमगा रही है। वाराणसी के कचहरी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, कमिश्नर रेजिडेंस और नमो घाट पर ऑर्नामेंटल टॉवर फिट किए गए हैं। ऑर्नामेंटल टॉवर अलग-अलग आकर्षक आकर में बनाये गए हैं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट सहित 7 VIP मार्गों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है। वहीं वरुणा ब्रिज को फूलों से सजाया गया है।

Latest news
Related news