Friday, November 22, 2024

Cyber Crime: पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन हुए साइबर क्राइम का शिकार

लखनऊ। आए दिन हमें साइबर क्राइम की खबरे सुनने को मिलती है। लोगों ने ठगी के लिए अब नया तरीके का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। बदमाश ऑनलाइन ठगी करते है ताकि पकड़े जाने का डर कम हो। इस बार साइबर ठगों ने पूर्व मुख्य सचिव को अपना निशाना बनाया है।

383 अमेरिकी डॉलर की ठगी

आईएएस ऑफिसर आलोक रंजन के क्रेडिट कार्ड से पहले बदमाशों ने शॉपिंग की। बदमाशों ने आलोक रंजन के क्रेडिट कार्ड से 383 अमेरिकन डॉलर की शॉपिंग की। आलोक रंजन क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर फोन आया था। जिस व्यक्ति ने कॉल की थी उसने अपना परिचय SBI के एम्पलॉय के रूप में अपना परिचय दिया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने आलोक रंजन से कहा कि वह अपने फोन से कुछ नंबर डायल करें। व्यक्ति आईएएस ऑफिसर को अपने जाल में फंसाने के कामयाब हो गए।

थाने में शिकायत दर्ज कराई

आलोक रंजन ने व्यक्ति की बात मानकर नंबर डायल कर दिया। इसके बाद करीब साढ़े छह बजे आलोक रंजन के पास 383 अमेरिकन डॉलर के ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। भारतीय रूपयों के हिसाब से करीब 32 हजार रूपयों का ट्रांजेक्शन किया गया था। जिसके बाद एसबीआई और गोमतीनगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

Latest news
Related news