Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Firozabad Loksabha Seat: चुनाव परिणाम आने से पहले ही BSP उम्मीदवार चौधरी बशीर ने मानी हार, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

Firozabad Loksabha Seat: चुनाव परिणाम आने से पहले ही BSP उम्मीदवार चौधरी बशीर ने मानी हार, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

लखनऊ। इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। यूपी में तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है, जबकि चार चरणों के चुनाव होने हैं। जिसके बाद 4 जून को मतगणना होनी है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि फिरोजाबाद (Firozabad Loksabha Seat) के बसपा उम्मीदवार चौधरी बशीर […]

Advertisement
Firozabad Loksabha Seat: Even before the election results came, BSP candidate Chaudhary Bashir accepted defeat, held them responsible
  • May 8, 2024 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। यूपी में तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है, जबकि चार चरणों के चुनाव होने हैं। जिसके बाद 4 जून को मतगणना होनी है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि फिरोजाबाद (Firozabad Loksabha Seat) के बसपा उम्मीदवार चौधरी बशीर ने रिजल्ट घोषित होने से पहले ही अपनी हार मान ली है। दरअसल, उन्होंने वीडियो जारी करते हुए अपनी हार का जिम्मेदार फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मुसलमानों कोबताया है।

इतना ही नहीं चौधरी बशीर ने फिरोजाबाद (Firozabad Loksabha Seat) के मुस्लिम समाज को सैफई परिवार का गुलाम बताया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस परिवार से कुछ हासिल नहीं होगा। बता दें कि सपा की तरफ से अक्षय यादव, जबकि भाजपा की टिकट पर ठाकुर विश्वदीप सिंह ने चुनाव लड़ा। यहां पर बीते दिन मतदान हुआ था।

चौधरी बशीर ने कहा-

दरअसल, फिरोजबाद से बसपा उम्मीदवार चौधरी बशीर ने कहा कि फिरोजाबाद के मुसलमान को जहां तक हो सकता था मैंने समझने की कोशिश की…कि बहुजन समाज पार्टी तुम्हारे साथ है। लेकिन फिरोजाबाद के मुस्लिम समाज के लोग जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं उन्होंने माहौल को बिगड़ने की बहुत कोशिश की। उन्होंने चौधरी बशीर यानी बहुजन समाज पार्टी को आगे नहीं बढ़ने दिया। मुझे अफसोस इस बात का है कि ऐसा मौका अब हम लोगों को दोबारा नहीं मिलेगा। यह गोल्डन चांस आपके हाथ में था लेकिन आपने साबित कर दिया कि फिरोजाबाद का मुसलमान वाकई सैफई परिवार का गुलाम है।

बशीर ने रिजल्ट आने से पहले ही मान ली हार

चौधरी बशीर ने आगे कहा , अब यह साबित हो गया है कि फिरोजाबाद के मुसलामानों को गुलामी की आदत है। इसलिए वह उबर नहीं पा रहा। बहुजन समाज पार्टी का बेस वोट आपके साथ था। अगर आप दिल से और मन से साथ दे देते तो चुनाव की सूरत कुछ और होती। मुझे बड़ा अफसोस है मुस्लिम समाज की इस हरकत पर, मुझे वोट न देकर यह साबित कर दिया कि वह अल्लाह से नहीं डरते लेकिन सैफई परिवार से डरते हैं।

उन्होंने कहा कि वे (मुसलमान) जिंदगी भर सैफई परिवार की गुलामी करते रहेंगे। इनको कुछ हासिल होने वाला नहीं है। वो चाहे कितनी भी गुलामी कर लें। इस चुनाव का जब रिजल्ट आ जाए तब फिरोजाबाद के मुसलमान को इस बात का एहसास होगा कि उन्होंने क्या खोया और क्या पाया। अंत में चौधरी बशीर ने काह कि फिरोजाबाद के मुसलमान को धन्यवाद भी देना चाहता हूं कि आपने अपने भाई चौधरी बशीर को हरा दिया और वोट नहीं दिया।


Advertisement