लखनऊ। कानपुर के बांसमंडी स्थित हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच कॉम्प्लेक्स आग में जलकर ख़ाक हो गए है। बताया जा रहा है कि 10 अरब से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि ये हमराज मार्केट यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। पूरे काम्प्लेक्स को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। 16 घंटे बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं हो पाया है। आग को देखकर इसके पीछे की बिल्डिंग भी खाली कराए गए है।
50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
बता दें कि मौके पर एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, ऑर्डिनेंस की गाड़ियां मौजूद है। आग पर जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है। एआर टॉवर में 24 से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं। आग शार्ट सर्किट से लगी है, जो कि अब पूरी बिल्डिंग में फैल गई है। कानपुर, लखनऊ ,उन्नाव समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। मौके पर सेना की गाड़ियां भी पहुंची हुई है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं हो पाया है।
डिप्टी सीएम ने दिया मदद का भरोसा
इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। डिप्टी CM पड़ा मार्केट के पीड़ित व्यापारियों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। कानपुर पहुंचकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐलान किया कि सरकार आग से हुई क्षति का आंकलन कराएगी। उन्होंने पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा और मदद देने की घोषणा की और कहा कि आग ठंडी होते ही प्रशासन क्षति का आंकलन करेगा। सरकार पीड़ित व्यापारियों के साथ है।