Thursday, January 23, 2025

Farmer Protest: बैरिकेड तोड़ आगे बढ़े किसान, दिल्ली पहुंचना है मिशन

लखनऊ: आज हजारो की संख्या में किसान अपनी मांगो को लेकर नोएडा से दिल्ली की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस वजह से नोएडा से दिल्ली आने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा हुआ है। चिल्ला बॉर्डर, महामाया फ्लाईओवर पर भारी जाम लगा हुआ है। इस बीच खबर है कि किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल के पास लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी है और दिल्ली की तरफ लगातार कूच कर रहे हैं।

बैरिकेड्स पर चढ़ें किसान

आज दिल्ली कूच की कुछ तस्वीरें समाने आ रही है, जिसमें किसान पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेड्स को तोड़ दिए हैं , इतना ही नहीं वो अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते समय दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड पर चढ़ गए हैं।

केंद्र सरकार बातचीत के लिए तैयार

बता दें कि दिल्ली कूच के लिए किसान दिल्ली से सटे बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस से उनकी तकरार जारी है। इस दौरान केंद्र सरकार का कहना है कि वह किसानों से बातचीत को तैयार है। वहीं किसानों के नेता का कहना है कि सरकार और अधिकारियों के पैसा हमारी मांगे पूरी करने का समय है। इसके बिना हम अपने घर वापस नहीं लौटेंगे। हम उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता चुके हैं।’ अगर वे शाम तक कुछ भी घोषणा नहीं करते हैं, तो हम बाद में अपने कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे।”

दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात

किसानों के नोएडा से दिल्ली कूच के ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी पुख्ता तैयारी की है. दिल्ली-यूपी चिल्ला बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. एडीसीपी ईस्टर्न रेंज सागर सिंह कलसी का कहना है कि सुरक्षा को लेकर हमारी पुख्ता तैयारी है।

Latest news
Related news