लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले से संबंधित सभी कार्य 15 दिसंबर तक पूरे हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी।
खिचड़ी मेला का जायजा लिया
मकर सक्रांति के मौके खिचड़ी मेला गोरखपुर महोत्सव की तिथि 10 से 12 जनवरी करने पर विचार किया जाना चाहिए। खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सहूलियत प्राथमिकता देनी चाहिए। यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। सीएम योगी ने बीते दिन अपराह्न गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में खिचड़ी मेला की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से खिचड़ी मेला को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
किसी तरह की कोई कमी न हो
इसके बाद सीएम योगी ने निर्देश दिए कि जो भी काम बच गए हैं, उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाए। ध्यान रहे कि सभी काम 15 दिसंबर तक पूरे हो जाने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का भी भव्य और दिव्य आयोजन होगा। इसे देखते हुए इस बार के खिचड़ी मेला में हर साल के मुकाबले इस बार ज्यादा श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आ सकते है। ऐसे में सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।
ठंड से बचने के पूरे इंतजाम
सीएम योगी ने खिचड़ी मेला को जीरो वेस्ट इवेंट बनाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिचड़ी मेला के समय शीतलहर का भी दौर रहता है। इस दौरान आम जनता की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में आग जलाने के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया देना होगा।