Sunday, September 22, 2024

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी, पुलिस अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दयानंद पार्क एक्सटेंशन-1 निवासी पीड़ित सुधीर मलिक को व्हाट्सएप पर धमकी भरी कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानें कौन है लॉरेंस बिश्नोई

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई भारत के कुख्यात गैंगस्टरों में से एक है, जिस पर हत्या, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी सहित गंभीर अपराधों का आरोप है। उसकी आपराधिक गतिविधियों का जाल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला हुआ है. बिश्नोई का नाम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी सुर्खियों में आया था, जहां उन्होंने काले हिरण मामले को लेकर खान को जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल वह जेल में हैं. उनके नाम पर रंगदारी और धमकी के मामले सामने आते रहते हैं.

पुलिस ने की मामले की पुष्टि

मामले को लेकर SP शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की शिकायत 20 सितंबर 2024 को शालीमार गार्डन थाने में दर्ज कराई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर और सर्विलांस टीम का गठन किया है. घटना का पर्दाफाश करने के लिए जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पीड़ित और उसके परिवार में डर का माहौल है. परिवार को डर है कि उन पर हमला हो सकता है.

Latest news
Related news