Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Exams: महाकुंभ मेले के कारण देर से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, ये है संभावित तारीख

Exams: महाकुंभ मेले के कारण देर से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, ये है संभावित तारीख

लखनऊ। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ के कारण महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यूपी बोर्ड प्रशासन के एक बड़े अफसर का नाम ना छापने के आग्रह पर इसकी पुष्टि की। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान बोर्ड […]

Advertisement
Exams
  • November 18, 2024 3:53 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ के कारण महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यूपी बोर्ड प्रशासन के एक बड़े अफसर का नाम ना छापने के आग्रह पर इसकी पुष्टि की।

14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान

बोर्ड के मुताबिक विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। साल 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थीं। पिछले 5 साल के दौरान केवल साल 2022 में ही बोर्ड परीक्षा मार्च में आयोजित कराई गई थी। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से आरंभ होगा। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है।

बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू

संगम तट पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ का मेला थमने लगेगा। ऐसे में बोर्ड भीड़ के दबाव के कारण परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना चाहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद ही शुरू होंगी। इस बार हाईस्कूल में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


Advertisement