Friday, November 22, 2024

Encounter in Lucknow: लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी को लगी गोली

लखनऊ : आज तड़के सुबह लखनऊ के चिनहट थाना इलाके में पुलिस और कुछ बदमाशों की बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर में गोली लग गई। वहीं अंधेरे होने के कारण उसका साथी शेखर कौशल फरार हो गया। फरार युवक की तलाश जारी है। नितिन कुण्डी को दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

राम मनोहर अस्पताल में भर्ती

बता दें कि आज तड़के सुबह चिनहट मे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कार मे अंधाधुंध फायरिंग हुई। जिसके बाद बदमाशों और पुलिस की बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ मे चिनहट के हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी जख्मी हो गया है, उसे गोली लगी है। राम मनोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद एक बदमाश मौका देख कर भाग गया है। जिसकी तलाशी जारी है।

बिना नंबर की कार से आया बदमाश

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बिना नंबर की कार से दो बदमाश आया और अंधाधुंध कार मे फायरिंग करने लगा। इस दौरान पुलिस और बदमाशों में काफी देर तक मुठभेड़ हुई। वहीं फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। मौके पर पुलिस ने बिना नंबर की स्विफ्ट कार और 32 बोर की पिस्टल समेत कई कारतूस के खोके बरामद किए है। हालांकि दयाल फ़ार्म के अंदर पुलिस ने बदमाश को घेराबंदी कर लिया। वहीं एक बदमाश (नितिन कुण्डी ) को मुठभेड़ में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest news
Related news