लखनऊ: बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची है। दरअसल, उनके घर पर आजतक बिजली का मीटर नहीं लगा था, जिसके बाद आज उनके घर पर बिजली का मीटर लगाया गया है. इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है।
सुरक्षा के लिए फोर्स की तैनाती
सपा नेता बर्क के घर बिजली मीटर लगाने बिजली विभाग की टीम पहुंची, जिस दौरान उनके साथ एएसपी और सीओ अनुज चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान जब एएसपी से पूछा गया कि इतनी पुलिस फोर्स यहां क्यों पहुंची है तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए इतनी पुलिस फोर्स लगाई गई है.
सांसद के परिवार वालों ने कुछ नहीं कहा
बिजली विभाग की टीम भी रसीद बॉक्स लेकर पहुंची थी। आशंका है कि शायद उनके घर में बिजली चोरी की जा रही थी, इसलिए संभव है कि जुर्माना भी लगाया जाए. हालांकि एएसपी ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया. सांसद के परिवार वालों ने भी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
संभल में बिजली चोरी के कई मामले
बता दें कि हाल ही में संभल में बिजली चोरी के कई मामले सामने आए थे. इन्हें लेकर पुलिस ने 1200 से ज्यादा मामले भी दर्ज किए थे. ऐसी कई मस्जिदें थीं जहां गुप्त रूप से ट्रांसमीटर बनाए गए थे, जो कई घरों में बिजली की आपूर्ति करते थे।