Thursday, September 19, 2024

Election Results 2024 LIVE Updates: पोस्टल बैलेट खुला, शुरुआती रुझान में एनडीए आगे, इंडी गठबंधन का भी खाता खुला,

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पूरे देश में 1,224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 8 बजे से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में काउंटिंग होगी. मतगणना प्रक्रिया में करीब 22 लाख अधिकारी शामिल हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई. 43 दिन में 7 फेज में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के मतदान का सफर आज वोटों की गिनती से समाप्त हो जाएगा. वोटों की गिनती से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को फिर से सत्ता में आने की बात कही गई है. लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A गठबंधन के बीच टक्कर है. एनडीए पीएम मोदी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है. जबकि दूसरी ओर विपक्षी दलों का गठबंधन बिना किसी चेहरे को आगे कर चुनावी समर में उतरा था. EXIT POLL और वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान में NDA की जीत नजर आ रही है. यदि शाम तक कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार देश की सत्ता पर काबिज होगी.

सूरत में भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है, ऐसे में नतीजे 542 सीटों के

उल्लेखनीय हो कि लोकसभा चुनाव का मतदान 543 सीटों पर हुआ था. लेकिन वोटों का गिनती 542 लोकसभा सीटों की हो रही है. क्योंकि गुजरात सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा ने पहले ही निर्विरोध चुनावी जीत हासिल कर ली है. ऐसे में 542 सीटों का नतीजा आज शाम तक क्लियर हो जाएगा.

लोकसभा चुनाव के किस चरण में कितनी सीटों पर कितना मतदान

बात लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत की करें तो चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में 102 सीटों पर 66.14 प्रतिशत तो दूसरे चरण में 88 सीटों पर 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 93 सीटों पर 65.68 प्रतिशत, चौथे चरण में 96 सीटों पर 69.16 प्रतिशत, पांचवें चरण में 49 सीटों पर 62.2 प्रतिशत, छठे चरण में 58 सीटों पर 63.37 प्रतिशत जबकि अंतिम और सातवें चरण में करीब 59.15 प्रतिशत मतदान हुआ था.

देश की 542 लोकसभा सीटों पर कौन जीता, कौन हारा, शुरुआती रुझानों में कौन सी पार्टी आगे चल रही है, किस सीट से कौन जीत रहा है, जैसे तमाम सवालों का जवाब जानेंगे आप इस स्टोरी में. लोकसभा चुनाव के नतीजों (Lok Sabha Elections 2024 Result) की पल-पल की अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

Latest news
Related news