लखनऊ। पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के लखनऊ, अमेठी, दिल्ली और मुंबई समेत 15 ठिकानों पर ईडी ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छपा मारा है। वहीं राजधानी लखनऊ के पांच ठिकानों पर छानबीन की जा रही है। सभी जगहों पर जांच पड़ताल हो रही है। इस दौरान किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।
स्थानीय पुलिस भी तैनात
लखनऊ के गोमतीनगर में ओमेक्स हाइट और अमेठी के आवास विकास कालोनी में रहने वाले पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व उनकी एक करीबी महिला के घर पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची। आज सुबह से ही दोनों के घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी को लेकर दोनों जगहों पर स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है।
इस मामले में हो रही छापेमारी
बताया जा रहा है कि यह छापा अवैध खनन के मामले को लेकर हो रहा है। मंत्री के आवास पर 6 से अधिक ईडी के अधिकारी मौजूद हैं। गायत्री प्रजापति के घर पर उनकी पत्नी महाराजी प्रजापति और छोटा बेटा अनुराग व घर के अन्य सदस्य मौजूद हैं। तीन घंटे से ईडी के अधिकारी उनके घर पर मौजूद हैं। वहीं छापेमारी को लेकर ED अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।