Tuesday, November 26, 2024

EC का दावा हमारे खिलाफ फेक नेरेटिव चला, काउंटिंग में नहीं हो सकती कोई गलती

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फेंस (Press conference) की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘सोशल मीडिया में हमारे उपर मीम्स बनाए गए हैं, लापता जेंटलमैन टाइप बहुत से टैग्स हैं.. हम सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, जो 7 फेज के दौरान हुआ… इस बार हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है… 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, जिसमें 31.2 करोड़ महिलाओं ने वोट डाला है.

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले-

4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है… यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है. आयोग ने चुनाव कार्यक्रम में सेवाएं देने वालों की तारीफ की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा ‘हमने पूरे इलेक्शन में पूरी कोशिश कि किसी महिला के खिलाफ कुछ गलतबयानी ना हो… ऐसा हुआ तो हमने कड़े निर्देश दिए। इस बार जम्मू-कश्मीर में खूब वोट पड़े… घाटी में 51.05 फीसदी मतदान हुआ… अब हम जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएंगे।

काउंटिंग से पहले पीसी

लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने मतगणना से एक दिन पहले, चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) आयोजित की।

एग्जिट पोल में NDA की सरकार

बता दें कि EXIT POLL ने भविष्यवाणी की है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए अपने 2019 के रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है जब उसने 352 सीटें जीती थीं. 2 सर्वेक्षणों में भविष्यवाणी की गई कि BJP ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती 303 सीटों से अपनी संख्या में भी सुधार किया है. अगर 4 जून को वोटों की गिनती के दौरान BJP की सत्ता में वापसी को लेकर EXIT POLL की भविष्यवाणी सच साबित होती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद लोकसभा चुनाव में लगातार 3 बार जीत हासिल करने वाले एकमात्र पीएम बनेंगे।

Latest news
Related news