लखनऊ : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई है। पीएम मोदी ने आज रविवार, 14 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस हमले को लेकर चिंता जताई। पीएम मोदी ने भी इस घटना की निंदा की। पीएम […]
लखनऊ : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई है। पीएम मोदी ने आज रविवार, 14 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस हमले को लेकर चिंता जताई। पीएम मोदी ने भी इस घटना की निंदा की। पीएम मोदी ने लिखा, “मैं अपने दोस्त और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और घायलों के परिवारों के साथ हैं।”
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड व्हाइट बटलर, पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली का निर्देशन कर रहे थे। जब वे बोल रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावर ने एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं। सीक्रेट सर्विस की टीम उन्हें विदेशी कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई।
इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, “मुझे पेनसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में सुरक्षा भंग होने की सूचना मिली है। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वे सुरक्षित हैं। मैं उनके और उनके परिवार तथा रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली चलते ही पुलिस भी एक्शन में आ गई और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बटलर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा कि एक शूटर समेत दो लोग मारे गए हैं।