लखनऊ। पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) आज यानी बुधवार (1 मई) को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बरेली जेल से रिहा होकर बाहर आ गए हैं। हालांकि उनकी सजा पर रोक से कोर्ट ने इनकार कर दिया था। जिस कारण वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। हालांकि, उन्होंने जेल से बाहर आते ही बड़ा ऐलान कर दिया है।
क्या बोले धनंजय सिंह?
दरअसल, धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने बरेली जेल से बाहर आते ही मीडिया के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा, सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। अभी मैं जमानत पर आया हूं। मुझे एक मामले में सजा हुई थी और मैंने उसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। मेरे ऊपर यह मुकदमा फर्जी कायम किया गया था। यह मामला भ्रष्टाचार और नमामी गंगे का था। उस मामले में मुझे सजा दी गई थी।
पूर्व सांसद ने कहा कि माननीय उच्च न्यायलय ने मुझे बेल दिया है। आप लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद. आप लोगों ने सकारात्मक पहलुओं को समाज के सामने रखने का काम किया। अभी मेरी पत्नी बीएसपी से चुनाव लड़ रही हैं और यहां से निकलते ही मैं अपने क्षेत्र जाऊंगा।
सात साल की मिली सजा
गौरतलब है कि बीते शनिवार को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने पूर्व सांसद की जमानत पर यह फैसला सुनाया था। इससे पहले जौनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण में पूर्व सांसद व एक अन्य को सात साल की सजा सुनाई गई थी। फिलहाल निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर आपराधिक पुनरीक्षण अपील में सजा निरस्त करने की मांग की गई है। हालांकि हाईकोर्ट का फैसला आने के पहले ही उन्हें शनिवार सुबह 8 बजे जौनपुर जिला कारागार से बरेली जेल शिफ्ट किया गया था। पुलिस की मानें तो शासन के आदेश पर उन्हें स्थानांतरित किया गया था।