लखनऊ: प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ की शुरुआत आज सोमवार को पौष पूर्णिमा पर शुरू हो गई है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर आयोजित आस्था के इस महापर्व में अगले 45 दिनों के दौरान अध्यात्म के अनेक रंग बिखरेंगे। इस दौरान एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। गुजरात से आ रहे श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है।
इनोवा और ट्रेलर में भीषण टक्कर
बता दें कि महाकुंभ स्नान के लिए गुजरात से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी इनोवा कार एक ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इनोवा कार के चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीएम योगी ने की प्रार्थना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं में आस्था की डुबकी लगाई है। सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों, तीर्थराज से यही प्रार्थना है।
इस वजह से हैं महाकुंभ बेहद खास
बता दें कि यह महाकुंभ 144 साल के बाद आयोजन होने वाला पूर्णकुंभ है। हालांकि, संतों का दावा है कि इस बार 144 साल बाद खगोलीय परिवर्तन और संयोग बन रहे हैं, जो इस अवसर को और भी शुभ बना रहे हैं। शायद इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार को भरोसा है कि इस बार महाकुंभ में 35 करोड़ श्रद्धालु आएंगे।