लखनऊ। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे। वोटिंग का नया रिकार्ड बनाने वाली मिल्कीपुर की जनता इस बार किसके पक्ष में खड़ी हुई यह दोपहर तक साफ होने लगेगा। अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पैरामिलिट्री भी सुरक्षा के लिए […]
लखनऊ। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे। वोटिंग का नया रिकार्ड बनाने वाली मिल्कीपुर की जनता इस बार किसके पक्ष में खड़ी हुई यह दोपहर तक साफ होने लगेगा। अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पैरामिलिट्री भी सुरक्षा के लिए तैनात की गई है।
ईवीएम की मशीने खुली, वोटों की गिनती जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का बयान सामने आया है। , जिसमें उन्होंने कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट के आज नतीजे सामने आएंगे। इंटर कॉलेज में मतों की गणना जारी है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने इस बात को रखा, हमारी सारी शिकायतें चुनाव में सच साबित हो रही है। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।”
#WATCH अयोध्या: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे… pic.twitter.com/SxlKpuYzeJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान आगे चल रहे हैं। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधानसभा में बीजेपी सरकार बनाएगी। वहीं अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी बीजेपी ही जीतेगी। दिल्ली के सभी वोटरों का और मिल्कीपुर सीट के सभी वोटरों का आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कई योजनाओं पर जनता ने मोहर लगाई है।
#WATCH | Lucknow: On Milkipur bye-election results, UP Dy CM Brajesh Pathak says, “In Delhi assembly elections, BJP will form a government and in Milkipur also, the BJP is winning…” pic.twitter.com/BKm8t6cW91
— ANI (@ANI) February 8, 2025
अभी चुनाव के नतीजे आना बाकी है। इसके अलावा शुरूआती रूझानों में बीजेपी पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष जब हारती है तो ऐसे ही आरोप लगाती है। मिल्कीपुर सीट में तीसरे चरण में बीजेपी प्रत्याशी को 10170 वोटों से आगे चल रही है। तीसरे चरण तक बीजेपी को कुल 17123 वोट मिले हैं। सपा के प्रत्याशी को 7000 हजार वोट मिले हैं। वहीं आजाद समाज पार्टी को 549 वोट और बाकी अन्य को 735 वोट मिले हैं।