Wednesday, October 23, 2024

Demonstrated: घरों की मांग के लिए अकबरनगर वासियों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ। हाथों में तख्ती लेकर अकबरनगर वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन। अपने घरों और जमीन की मांग करते हुए नजर आए अकबरनगर वासी। हाथों में पोस्टर और तख्ती लेकर न्याय की गुहार लगाई। पंतनगर और इंद्रप्रस्थनगर की तर्ज पर कर रहे हैं न्याय की मांग। इस विरोध प्रदर्शन में लोग अपने घरों और जमीनों की वापसी की मांग कर रहे हैं।

अवैध घरों पर हुई बुल्डोजर कार्रवाई

यूपी के लखनऊ में अकबरनगर में बुल्डोजर एक्शन के बाद सरकार ने पंतनगर, रहीमनगर और अबरारनगर जैसे क्षेत्रों में 2000 घरों को चिह्नित किया गया था। घरों को अवैध बताते हुए बुल्डोजर कार्रवाई की बात कही थी। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन के सामने साल 1920 से लेकर 2004 तक के दस्तावेज पेश किए गए। जिसके बाद कार्रवाई पर रोक लगा दी गई। इस मामले में पंतनगर में रहने वाले श्रम कानून सलाहकार और पूर्व वरिष्ठ वकील राकेश पांडे के मुताबिक 1920 से लेकर 1989 और साल 2004 तक का नक्शा पेश किया गया जिस पर उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षर भी है। राकेश पांडे ने यह भी बताया कि 1989 में एनडी तिवारी की सरकार थी और उन्होंने ही पंतनगर को बसाया था।

बुल्डोजर कार्रवाई का किया विरोध

इस मामलों को लेकर वहां के स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लोग हाथ में पोस्टर और तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके पोस्टर पर लिखा है ‘हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यो’? लोगों द्वारा ‘हमारी जमीने वापस करे’ का नारा भी लगाया जा रहा है। लोगों की मांग है कि उनके घर, जमीन और धार्मिक स्थल उन्हें वापिस किए जाए। पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। आज यूपी के सीएम ने अकबरनगर की जमीन पर पौधे लगाए हैं। अकबरनगर की जमीन पर बुल्डोजर कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध किया है।

Latest news
Related news