लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक घटना के गवाह बनेंगे। बता दें कि राम मंदिर के मॉडल की डिमांड बढ़ गई है। राम मंदिर मॉडल के द्वारा बहुत से लोगों को रोजगार मिला है।
लगातार बढ़ रही डिमांड
दरअसल, अयोध्या में ही नहीं बल्कि पूरे देश में राम मंदिर मॉडल की काफी डिमांड है। यही नहीं इसकी बिक्री से बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग जुड़े हैं। राम मंदिर के मॉडल का निर्माण अयोध्या में हो रहा है लेकिन इसकी बिक्री पूरे देश में हो रही है। यही नहीं लगातार राम मंदिर मॉडल की बढ़ती डिमांड के कारण इसकी आपूर्ति करना मुश्किल हो गया है।
अब तक हो चुकी है 10,000 मॉडल की बिक्री
वहीं सहादतगंज में स्थित अवध आदित्य फर्म राम मंदिर मॉडल का निर्माण कर रही है। फर्म के प्रोपराइटर आदित्य सिंह का कहना है कि अयोध्यावासी होने के नाते हमारी सोच यही थी कि हम इस मॉडल को तैयार करें और इसे घर-घर तक पहुंचाए। अभी तक हम 10,000 मॉडल की बिक्री कर चुके हैं और आने वाले दिनों में इसकी संख्या लाखों तक पहुंच सकती है।