लखनऊ। गोरखपुर स्थित दीनदयाल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार शाम ABVP के कार्यकर्ताओं ने वाइस चांसलर के चैंबर में घुसकर तोड़फाड़ की। इस दौरान उन्होंने चैंबर का दरवाजा उखाड़कर फेंक दिया और वाइस चांसलर व रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करने आए पुलिसवालों को पीट दिया। हालांकि बाद में पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर ABVP कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया।
मौके पर फोर्स तैनात
इस बवाल में वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, कुछ पुलिसकर्मी के अलावा 3-4 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर 3 से 4 थानों की फोर्स तैनात की गई है जबकि 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
लगाया ये आरोप
बता दें कि सीएम योगी के शहर गोरखपुर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में शुक्रवार की सुबह से ही ABVP के कार्यकर्ता अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। दोपहर 3 बजे तक उन्होंने कुलपति का इंताजर किया लेकिन जब वो नहीं आये तो खुद चैंबर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। कुलपति को बचाने आये पुलिसकर्मियों को भी कार्यकर्ताओं ने पीट दिया।
पहले भी किया था हंगामा
इससे पहले 26 जून को भी प्रशासनिक भवन पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में अनियमितता का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया था। उस दिन तीन गेट के ताले तोड़ दिए थे। जिसके बाद कुलपति ने छात्रों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान कर दिया जायेगा हालांकि जब इसका कोई परिणाम नहीं निकला तो उन्होंने कुलपति का पुतला फूंकने के चतवनी दी थी।
पुलिस को देखकर भड़के छात्र
शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। कुलपति कक्ष में घुसकर उन्होंने तोड़ फोड़ की और दरवाजा उखाड़ कर फेंक दिया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची तो इसे देखकर छात्र और भड़क गये और उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की।