लखनऊ : आए दिन साइबर अपराध के मामले सुनने को मिल रहे हैं। इस बीच यूपी के नोएडा सेक्टर 62 से साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। इस बार तो साइबर ठगों ने नैनीताल बैंक को अपना निशाना बनाया है। साइबर अपराधियों ने बैंक के RTGS चैनल को ही हैक कर लिया, जिसके बाद करीब 16.5 करोड़ रूपये उड़ा लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठगों ने हैकिंग के जरिए इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि बैंक ने इसकी सूचना साइबर क्राइम ब्रांच को दे दी है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
नैनीताल बैंक को बनाया निशाना
बता दें कि यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 62 का है, जहां साइबर ठगों ने नैनीताल बैंक को अपना शिकार बनाया है. साइबर ठगों ने बैंक के RTGS चैनल को हैक कर मैनेजर का पासवर्ड हैक कर लिया. इसके बाद बैंक से करीब 16.5 करोड़ रुपये 89 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए. ठगों ने इस वारदात को 16 जून से 20 जून के बीच अंजाम दिया. इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने कई दिनों तक बैलेंस शीट का सही से मिलान नहीं किया. फिलहाल बैंक के आईटी मैनेजर ने इस मामले को लेकर साइबर क्राइम थाने सेक्टर 36 में मुकदमा दर्ज कराया है.
साइबर थाने में दर्ज हुआ मामला
इस मामले की जानकारी देते हुए SP साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि सेक्टर 52 नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर ने साइबर थाने में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया है कि बैंक के सर्वर को हैक करके और मैनेजर के लॉगइन पासवर्ड को हैक करके निकाले गए हैं. इसे 16 जून से 20 जून के बीच किया गया है. प्रथम दृष्टया 89 खातों में पैसे ट्रांसफर होने की बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है जो इसकी जांच कर रही है, जल्द ही इसका खुलासा भी हो जाएगा।