Monday, September 23, 2024

बिकरु कांड मामले में 30 में 23 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

लखनऊ। बिकरु कांड में कोर्ट ने 30 में से 23 आरोपितों को दोषी करार दिया है जबकि सबूत के अभाव में सात आरोपितों को आरोपमुक्त कर दिया गया है। गैंगस्टर कोर्ट ने 23 आरोपियों को 10-10 साल की सजा और 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है। जबकि 30 में से 7 आरोपी दोषमुक्त किए गए हैं। वहीं सजा के बाद अभियुक्तों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानिए क्या है बिकरु कांड

मालूम हो कि यूपी के कानपुर क्षेत्र के चौबेपुर के बिकरु गांव में 2 जुलाई 2020 को गैंगस्टर विकास दुबे को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। इस एनकाउंटर में विकास दुबे गैंग ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी वहीं कई लोग घायल हो गए थे। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने यूपी को हिला कर रख दिया था। हालांकि घटना के कुछ दिनों बाद ही विकास दुबे को एसटीएफ ने उज्जैन में अरेस्ट किया था और रास्ते में कथित तौर पर भागने के दौरान उसका एनकाउंटर कर दिया गया।

Latest news
Related news