Wednesday, December 18, 2024

Congress Protest : लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी, कई कार्यकर्ता हुए अरेस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को यूपी विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है, जिसके लिए हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से पार्टी के बड़े नेताओं को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है.

सरकार जनता की आवाज दबा रही- अविनाश पांडे

यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को लखनऊ में उनके होटल में रोका गया है. उन्हें होटल से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इसे लेकर अविनाश पांडे ने नाराजगी जताई और कहा कि ये सरकार जनता की आवाज दबाना चाहती है, हम जनता के मुद्दे उठाना चाहते हैं. लेकिन हमें अपनी बात कहने की इजाजत नहीं दी जा रही है.’

पार्षद ममता चौधरी हुई अरेस्ट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को मुद्दाविहीन बताया और कहा कि अगर वे सोचते हैं कि वे इस तरह से स्थिति को अपने पक्ष में कर लेंगे तो यह गलत होगा। जब कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इन मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, हम आज यहां जनता के मुद्दों की आवाज उठाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और हम हर हाल में विधानसभा तक मार्च करेंगे. इस बीच कांग्रेस पार्टी की पार्षद ममता चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है.

धारा 163 लागू

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक पहुंचने से रोकने के लिए बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पूरे इलाके में धारा 163 लगा दी गई है. पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि विधानसभा सत्र चल रहा है, इसलिए प्रदर्शन से विशिष्ट सदस्यों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और कानून-व्यवस्था भी बिगड़ सकती है.

Latest news
Related news