Saturday, November 23, 2024

Congress Candidate list: जारी हुई कांग्रेस की चौथी लिस्ट, वाराणसी सीट पर मुकाबला होगा रोमांचक

लखनऊ। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की चौथी लिस्ट जारी की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वाराणसी सीट से पार्टी ने अजय राय को टिकट दिया है। इस सीट पर अजय राय का सीधा मुकाबला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाला है। पार्टी ने झांसी सीट से प्रदीप जैन को मौका दिया है।

वाराणसी सीट पर मुकाबला रोमांचक

शनिवार देर रात पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में 9 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के हैं। पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में बीजेपी ने इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टिकट दिया, तो ऐसे में कहा जा सकता है कि इस सीट पर मुकाबला रोमांचक होने वाला है।

इन लोगों को मिला मौका

कांग्रेस ने झांसी लोकसभा सीट से प्रदीप जैन को मैदान में उतारा है। इसके साथ देवरिया सीट से अखिलेश प्रताप सिंह उम्मीदवार बने हैं। अमरोहा से दानिश अली को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बाराबंकी से तनुज पुनिया, कानपुर से आलोक मिश्रा, फतेहपुर से रामनाथ शिकरवार, सहारनपुर से इमरान मसूद और बांसगांव से सदन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

महिला उम्मीदवार को नहीं मिला मौका

बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को प्रदेश भर में 17 सीटें मिली हैं। वहीं अगर बात महिला उम्मीदवार की करें तो पार्टी ने एक भी महिला प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है। जबकि कांग्रेस का दावा था कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए डिसीजन के अनुसार 50 फ़ीसदी टिकट SC, ST, OBC और महिलाओं को दिए जाएंगे। बता दें कि जारी किए गए उत्तर प्रदेश से 9 उम्मीदवारों में तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जो कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ज्वाइन किए हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशियों के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। ऐसे में इन दोनों सीटों के प्रत्याशियों को लेकर अटकलें और बढ़ गई हैं।

रायबरेली और अमेठी पर नहीं खोले गए अकाउंट

कांग्रेस अपनी चौथी लिस्ट में रायबरेली और अमेठी को लेकर पत्ते तक नहीं खोले हैं। लंबे वक्त से इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों पर आखिर कौन चुनाव लड़ेगा। हालांकि कुछ समय पहले ही सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं। ऐसे में सोनिया गांधी पहले रायबरेली से सांसद थीं। 2019 के चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार चुके हैं।

Latest news
Related news