लखनऊ: संभल के मुस्लिम बहुल इलाके में शनिवार को 46 साल पुराना बंद मंदिर मिला। आज सुबह इस मंदिर में पूजा-अर्चना की गई. हिंदू संगठनों के लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर में आरती की गई।
चेकिंग के दौरान मिला मंदिर
इलाके में बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान एक मंदिर होने की जानकारी सामने आई। मस्जिदों और घरों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ. लेकिन इस दौरान शनिवार की सुबह पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के दौरान अचानक उन्हें एक मंदिर मिला जो साल 1978 का बताया जा रहा है.
मंदिर में हनुमान जी, शिवलिंग और नंदी
46 साल से बंद यह मंदिर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है. मंदिर के अंदर हनुमानजी, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियाँ स्थापित हैं। फिलहाल डीएम और एसपी ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.