Wednesday, October 23, 2024

सीएम योगी का महाराष्ट्र में दिखा जलवा, बाटेंगे तो कटेंगे को लेकर हो रही खूब चर्चा

लखनऊ: आगामी दिनों में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि मुंबई में कई जगहों पर यूपी के सीएम योगी (Yogi Adityanath) की तस्वीर इस नारे के साथ लगाई गई। जिसके बाद सियासी गलियारों में इसे लेकर तापमान बढ़ा हुआ है। वहीं होर्डिंग्स लगवाने वाले भाजपा नेता विश्वबंधु राय ने कहा कि इसके जरिए उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब दिया है.

कौन हैं विश्वबंधु राय?

विश्वबंधु राय महाराष्ट्र बीजेपी इकाई के नेता हैं. उन्होंने मुंबई में ‘बनेंगे तो कटेंगे..’ के होर्डिंग्स पर योगी संदेश लिखा और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तस्वीर भी लगाई. बीजेपी नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दल बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने अपने होर्डिंग्स के जरिए उनके राजनीतिक कदमों का जवाब दिया है. मुंबई में बड़ी संख्या में उत्तर भारत के लोग भी रहते हैं. इसका असर आने वाले दिनों में दिख सकता है.

सीएम योगी ने कानपुर में सबसे पहले दिया था ये बयान

बता दें कि सीएम योगी ने सबसे पहले यूपी के कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा था ‘बाटेंगे तो कटेंगे’ जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा चुनाव में इस नारे को दोहराया था, वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कुछ ऐसा ही कहा था और लोगों से एकजुट रहने की अपील की थी.

Latest news
Related news