लखनऊ। सीएम योगी ने सोमवार को सड़क सुधार को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने दीपावली से पहले अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नई बनने वाली हर सड़क की 5 साल की गारंटी होगी और ख़राब होने पर सड़क निर्माण एजेंसी या ठेकेदार को मरम्मत करानी होगी […]
लखनऊ। सीएम योगी ने सोमवार को सड़क सुधार को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने दीपावली से पहले अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नई बनने वाली हर सड़क की 5 साल की गारंटी होगी और ख़राब होने पर सड़क निर्माण एजेंसी या ठेकेदार को मरम्मत करानी होगी या फिर दोबारा बनवाना होगा।
सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान नवंबर में दीपावली से पहले राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। सीएम ने कहा कि इस साल मानसून की स्थिति असामान्य है. कई जिलों में लगातार बारिश की संभावना है तो इस हिसाब से नवंबर में दीपावली से पहले पूरे प्रदेश में सड़क को गड्ढामुक्त करने का अभियान चलाया जाये।
सीएम ने निर्देश दिए कि जहां पर बरसात की हालात हो तो वहां पर बोल्डर डालकर रोलर चलाकर परेशानी दूर किया जाये। मेट्रो एक्सप्रेसवे जैसी बड़ी परियोजना के कारण सड़कें खराब होती हैं तो उससे संबंधित विभाग जिम्मेदारी लेंगे। सभी विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि सड़क बनाने वाली एजेंसी अगले पांच सालों के लिए उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ले।