Thursday, September 19, 2024

माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर सामने आई CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार असद अहमद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर हो चुका है। इस एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आ गई हैं। उन्होंने UP STF की सराहना की है। बता दें कि प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस encounter की जानकारी CM योगी को दी और उनके सामने पूरी रिपोर्ट रखी।

CM ने बुलाई बैठक

इसके अलावा CM योगी ने कानून-व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है। बता दें कि यूपी CMO ने जानकारी देते हुए कहा है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। सीएम योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की।

12 लोगों ने अतीक के बेटे को रगड़ा

मालूम हो कि अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे। जिसमें दो डिप्टी SP , दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक SI और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे।

Latest news
Related news