Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • सीएम योगी का बुल्‍डोजर एक्शन, अकबरनगर के बाद इन जगहों पर चलेगा JCB

सीएम योगी का बुल्‍डोजर एक्शन, अकबरनगर के बाद इन जगहों पर चलेगा JCB

लखनऊ : यूं तो यूपी के मुखिया आदित्यनाथ योगी अपने सख़्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद अपराधियों के पशीने तो जरूर छूटे हैं। सीएम योगी अपराधियों को हमेशा कड़े सजा देने के लिए अलर्ट रहते हैं। एक बार फिर प्रदेश में बाबा का बुल्‍डोजर एक्शन […]

Advertisement
CM Yogi's bulldozer action
  • June 18, 2024 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ : यूं तो यूपी के मुखिया आदित्यनाथ योगी अपने सख़्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद अपराधियों के पशीने तो जरूर छूटे हैं। सीएम योगी अपराधियों को हमेशा कड़े सजा देने के लिए अलर्ट रहते हैं। एक बार फिर प्रदेश में बाबा का बुल्‍डोजर एक्शन नजर आने वाला है। कुछ दिन पहले ही अकबरनगर में हुए बुल्‍डोजर एक्‍शन के बाद अब राजधानी लखनऊ में कई और अवैध कॉलोनियां गिराने की तैयारी हो रही है.

अवैध मकान पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी

बता दें कि योगी सरकार जल्द ही कुकरैल नदी के किनारे बसाई गई अवैध रहीम नगर और अबरार नगर में भी बुलडोज़र चलाने की तैयारी कर रही है. नदी के किनारे यानि सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध मकान बने हुए हैं, उन पर जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है. योगी सरकार कुकरेल नदी को जीणोद्धार करने की प्रक्रिया में नदी के नजदीक सभी अतिक्रमण को हटाने जा रही है।

इन क्षेत्रों में चलेगा बाबा का बुलडोजर

बीते कई दिनों से सिंचाई विभाग की टीम रहीम नगर और अबरार नगर में सर्वे करने में जुटी हुई थी. बताया जा रहा है कि सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है और एक-दो दिन के भीतर अवैध मकानों की लिस्ट LDA को दे दी जाएगी। इस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया है कि आगामी कुछ दिन के भीतर हमें सिंचाई विभाग वह लिस्ट दे देगी, जिनके मकान पर बुल्डोजर एक्शन होने वाला हैं। ऐसे में पहले हम उन अवैध मकान के मालिकों से बातचीत करेंगे. पीएम आवास योजना के तहत मकान देने को लेकर उनसे बात होगी और फिर एक्शन शुरू होगा।


Advertisement