Friday, September 20, 2024

CM योगी का बड़ा फैसला, यूपी में जलमार्ग परिवहन का होगा विस्तार

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जल परिवहन पर उच्च स्तरीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश जारी किये हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जलमार्ग परिवहन का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन होगा।

यूपी में कार्गो परिवहन के व्यापक अवसर

बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी में जल मार्ग का तेजी से विकास हुआ है। प्रयागराज से लेकर हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग क्रियाशील है। अन्तर्देशीय जल परिवहन में यात्रियों और कार्गो परिवहन के व्यापक अवसर हैं, हमें इसका विस्तार करना होगा।

ठोस प्रयासों की जरुरत

सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी सदानीरा नदियों का राज्य हैं। यहां की अधिकांश नदियों में पर्याप्त जल रहता है। राज्य में जल परिवहन की प्राचीन परंपरा रही है। एक समय था जब अयोध्या की राजकुमारी जल मार्ग से दक्षिण कोरिया गयी थी। समय के साथ इस सेक्टर को उपेक्षित कर दिया गया। हालांकि अब प्रदेश में जलमार्गों के विकास, सृजन और यातायात व माल ढुलाई के लिए ठोस प्रयास करने की जरुरत है।

Latest news
Related news