Wednesday, October 23, 2024

चुनरी ओढ़ाकर, गिफ्ट देकर किया सीएम योगी ने कन्या पूजन, देखें तस्वीर

लखनऊ: महानवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं का पूजन किया. उन्होंने कन्याओं की आरती उतारी, उनके पैर धोए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम ने कन्याओं को भोजन खिलाया और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने कन्याओं को उपहार भी दिए.

पारंपरिक रूप से किया कन्या पूजन

सीएम योगी ने मंदिर स्थित अपने आवास पर पारंपरिक रूप से सभी नौ कुंवारी कन्याओं के पैर एक-एक करके पीतल के बर्तन में डालकर जल से धोये. उनके माथे पर शक्तिपीठ की वेदी पर उगे रोली, चंदन, दही, अक्षत और जई का तिलक लगाया गया।

कन्याओं से लिए आशीर्वाद

इसके बाद सीएम योगी ने कन्याओं को माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार व पैसे देकर आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद सीएम योगी ने इन कन्याओं को भोजन परोसा. इन नौ कन्याओं के अलावा बड़ी संख्या में पहुंचे बालक-बालिकाओं को भी श्रद्धापूर्वक पूजा के बाद भोजन कराया गया और दक्षिणा दी गयी तथा उपहार दिये गये.

कन्याओं के चेहरे पर थी एक प्यारी सी मुस्कान

मुख्यमंत्री योगी का प्यार और स्नेह पाकर छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं की खुशी देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री ने आदर और स्नेह की भावना के साथ एक-एक कर नौ कन्याओं और बटुक भैरव के पैर धोये और पूजा की. इस दौरान योगी के हाथों दक्षिणा पाकर सभी लड़कियां काफी खुश नजर आईं. पूजा के बाद भोजन परोसते समय सीएम योगी ने कहा कि ध्यान रखें कि किसी भी कन्याओं की थाली में प्रसाद की कमी न हो.

Latest news
Related news