Thursday, September 19, 2024

सिखेड़ा गांव में आज सीएम योगी करेंगे जनसभा, 2 बजे पहुंचेंगे जनसभा स्थल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। इसी क्रम में पीएम मोदी आज पीलीभीत तो सूबे के सीएम आदित्यनाथ मंगलवार को गांव सिखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर उनका हेलीपैड बनाया गया है, इसलिए वह हाईवे से कार के माध्यम से हेलीपैड पर जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए है।

सीएम योगी जनसभा को करेंगे संबोधित

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोट मांग रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में वोट मांगने के लिए दोपहर करीब दो बजे आ रहे है। जनसभा के दौरान वह करीब एक घंटे तक यहां रुकेंगे। सीएम की रैली को सफल बनाने के लिए लोगों को फोन से संपर्क करने के साथ-साथ घर-घर जाकर भी रैली में आने की अपील की जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी तैयारी पूरी कर ली है। सीएम के लिए हेलीपैड दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे एक खेत में बनाया गया है जिसकी सभा स्थल से करीब 300 मीटर की दूरी है। वहां से वह अपनी कार के काफिले से जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे।

Latest news
Related news