Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • सीएम योगी दिल्ली में करेंगे प्रचार, महाकुंभ में मौनी अमावस्या की तैयारी जारी

सीएम योगी दिल्ली में करेंगे प्रचार, महाकुंभ में मौनी अमावस्या की तैयारी जारी

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोरों-शोरों से प्रचार करने पर लगे हैं। आज सीएम योगी को दिल्ली में 3 जनसभाएं करनी है। जानकारी के मुताबिक 12.40 बजे वह अमौसी हवाई हड्डा से प्लेन में बैठकर गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे। सवा 2 बजे नई दिल्ली के मंगोलपुरी जाएंगे। जहां वह कला […]

Advertisement
CM Yogi will campaign in Delhi
  • January 28, 2025 5:11 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोरों-शोरों से प्रचार करने पर लगे हैं। आज सीएम योगी को दिल्ली में 3 जनसभाएं करनी है। जानकारी के मुताबिक 12.40 बजे वह अमौसी हवाई हड्डा से प्लेन में बैठकर गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे। सवा 2 बजे नई दिल्ली के मंगोलपुरी जाएंगे। जहां वह कला मंदिर रोड के प्राइमरी स्कूल में उनकी जनसभा होनी है।

प्रत्याशी के लिए वोट की मांग

इसके बाद जेजे कॉलोनी के लिए शिव विहार में छठ घाट डीडीए पार्क और इंदिरापुरी के बुद्ध नगर मेन मार्केट में जनसभा कर वह पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम में स्नान करने की संभावना हैं। इसी आकंड़ें को ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही है। महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण दिन मौनी अमावस्या है। मौनी अमावस्या का स्नान का दिन कल यानी 29 जनवरी है। संभावना है कि काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं।

भीड़ को नियंत्रित करने का प्लान

इसे देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मौनी अमावस्या पर लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए सुविधापूर्वक स्नान के लिए जो प्लान तैयार किया था, उसे मजबूरी में 2 दिन पहले सोमवीर से ही लागू कर दिया गया है। इस प्लान के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित करते हुए मेला क्षेत्र में गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अलग-अलग मार्गों से ट्रेन, बस और निजी साधन से आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान का प्रबंधन उसी दिशा में किया गया है। जिस ओर से श्रद्धालु महाकुंभ में प्रवेश करेंगे।


Advertisement